दिशा वकानी ने 2018 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दूरी बना ली थी, जिसके बाद से अब तक उन्होंने शो में वापसी नहीं की है। फैंस दिशा वकानी की शो में इंतजार करते रहे, लेकिन मेकर्स भी इसका जवाब नहीं दे पाए कि वह कब दयाबेन बनकर वापसी करेंगी।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिटकॉम्स में से है, जो सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन, पिछले कुछ सालों में ये शो और शो के निर्माता असित मोदी काफी विवादों में भी रहे। एक तरफ जहां कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया, वहीं कुछ ने असित मोदी पर फीस ना देने और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए। जिन स्टार्स ने इस पॉपुलर शो से दूरी बनाई है, उनमें शो की लीड दिशा वकानी का नाम भी शुमार है, जो दयाबेन के किरदार से दर्शकों का मनोरंजन कर रही थीं। दयाबेन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है, जिसके चलते दर्शक बेसब्री से दिशा वकानी की शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनका ये इंतजार खत्म नहीं हुआ है। इस बीच दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी ने दिशा के शो में वापसी न करने की वजह का खुलासा कर दिया है।
क्या है दिशा वकानी के शो में वापस ना आने की वजह?
दिशा वकानी के ऑन-स्क्रीन और रियल लाइफ भाई मयूर वकानी ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में खुलकर असित मोदी के शो में दिशा के नजर ना आने की वजह बताई है। मयूर ने बताया कि दिशा शो में दयाबेन के रूप में वापसी नहीं कर रही हैं, क्योंकि वह फिलहाल अपना पूरा समय अपने परिवार को देना चाहती हैं और अपने बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं।
दिशा ने बहुत मेहनत की है- मयूर वकानी
मयूर वकानी ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैंने उनकी जर्नी को बेहद करीब से देखा है, क्योंकि मैं उससे दो साल बड़ा हूं। एक बात जो मुझे समझ आई है वो ये है कि जब आप ईमानदारी और विश्वास के साथ अपना काम करते हैं, तो आपको ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है। वह सचमुच ब्लेस्ड है, लेकिन साथ ही उसने मेहनत भी बहुत की है। यही वजह है कि लोगों ने दयाबेन के रूप में दिशा के किरदार को इतना प्यार दिया है।’
मां का धर्म निभा रही हैं दिशा वकानी
मयूर वकानी आगे कहते हैं- ‘मेरे पिता ने हमेशा हमे सही तरीका सिखाया है जिंदगी में भी और एक एक्टर के तौर पर भी। हमें जो भी किरदार दिए जाते हैं, हमें उसे पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ निभाने चाहिए। हम आज भी उनकी सिखाई बातों को फॉलो करते हैं। वह इन दिनों असल जिंदगी में मां का किरदार निभा रही है और अपने इस रोल को पूरी शिद्दत के साथ निभा रही है। मुझे भरोसा है कि मेरी बहन के दिमाग में भी हमारे पिता की बातें हमेशा रहती हैं।’
2018 से शो से दूर हैं दिशा वकानी
दिशा वकानी की बात करें तो उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के किरदार से काफी पॉपुलैरिटी मिली है, उन्होंने 2018 में शो से दूरी बना ली थी, लेकिन आज भी दयाबेन के रूप में उनकी लोकप्रियता बरकरार है। दिशा 2018 में मैटर्निटी लीव पर चली गई थीं, जिसके बाद से अब तक उन्होंने शो में वापसी नहीं की है। करीब एक महीने पहले असित मोदी, रक्षाबंधन पर दिशा के घर भी गए थे, जिसके बाद ऐसी चर्चा शुरू हो गई कि दिशा शो में वापसी कर सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।