ICC रैंकिंग में मची खलबली, स्टार भारतीय खिलाड़ी ने फिर हासिल किया नंबर-1 का ताज

Spread the love

ICC की ओर से ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी की फिर से बादशाहत कायम हो गई है। वहीं, इंग्लिश कप्तान को एक स्थान का नुकसान हो गया है।

ICC ODI Rankings: क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा रैंकिंग का ऐलान कर दिया है। ICC वूमेन्स बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने कमाल कर दिया है। स्मृति मंधाना ने 1 पायदान की छलांग लगाते हुए एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वर्ल्ड कप का आगाज से महज दो हफ्ते पहले मंधाना इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट को पीछे छोड़कर नंबर-1 ODI बल्लेबाज बन गई हैं।

स्मृति मंधाना को न्यू चंडीगढ़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के पहले मैच में 58 रन की दमदार पारी का ICC रैंकिंग में फायदा हुआ। इस पारी की बदौलत उन्हें 7 रेटिंग पॉइंट्स मिले और वह इंग्लैंड की कप्तान से चार पॉइंट आगे निकल गईं। भारत की स्टार बल्लेबाज के अब 735 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। मंधाना ने जून-जुलाई 2025 में भी नंबर-1 पर कब्जा जमाया था। इससे पहले 2019 में भी वह नंबर-1 महिला ODI बल्लेबाज रह चुकी हैं।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार

मंधाना के अलावा भारत की प्रतिका रावल चार स्थान ऊपर चढ़कर 42वें नंबर पर पहुंची हैं, जबकि हरलीन देओल पांच पायदान की छलांग लगाकर 43वें स्थान पर पहुंच गई हैं। टॉप-10 ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में मंधाना एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। ODI सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। बेथ मूनी तीन स्थान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंची। एन्नाबेल सदरलैंड और फोएबे लिचफील्ड ने अर्धशतक जमाकर 25वें स्थान पर संयुक्त रूप से जगह बनाई।

स्नेह राणा ने लगाई 5 स्थान की छलांग

ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। तेज गेंदबाज किम गार्थ एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर आ गईं। स्पिनर अलाना किंग पांचवें नंबर पर पहुंच गईं हैं। भारत की ऑफ स्पिनर स्नेह राणा भी पांच स्थान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन अभी भी नंबर-1 गेंदबाज बनी हुई हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं। एन्नाबेल सदरलैंड छठे और एलिस पेरी 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *