ये हैं देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, एक में भी मिल जाए एडमिशन तो लाइफ सेट है बॉस

Spread the love

देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? आइए इस खबर के जरिए इस सवाल के जवाब से अवगत होते हैं।

अगर आपने अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर ली है और अपने करियर को आगे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ले जाने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हर छात्र का सपना देश के टॉप संस्थान से पढ़ने का होता है। ऐसे ही इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले छात्रों की पहली पसंद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT होती है। लेकिन क्या आप देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज से आवगत हैं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में जानेंगे। तो आइए जानते हैं।

देश का नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज?

NIRF रैंकिंग 2025 के अनुसार, इंजीनियरिंग के मामले में आईआईटी मद्रास (Indian Institute of Technology Madras) देश का नंबर 1 कॉलेज है, जो कि तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित है। बाकी टॉप 9 संस्थानों ने नाम आप नीचे दी गई सूची के जरिए जान सकते हैं। 

देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

  1. आईआईटी मद्रास (Indian Institute of Technology Madras), रैंक- 1
  2. आईआईटी दिल्ली (Indian Institute of Technology Delhi), रैंक- 2
  3. आईआईटी बॉम्बे(Indian Institute Of Technology Boombay), रैंक- 3
  4. आईआईटी कानपुर(Indian Institute Of Technology Kanpur), रैंक- 4
  5. आईआईटी खड़गपुर(Indian Institute Of Technology Kharagpur), रैंक- 5
  6. आईआईटी रुड़की(Indian Institute Of Technology Roorkee), रैंक- 6
  7. आईआईटी हैदराबाद (Indian Institute of Technology Hyderabad), रैंक- 7
  8. आईआईटी गुवाहाटी (Indian Institute of Technology Guwahati), रैंक- 8
  9. एनआईआईटी त्रिची (National Institute of Technology Tiruchirappalli), रैंक- 9
  10. आईआईटी-बीएचयू (Indian Institute of Technology (Banaras Hindu University) Varanasi), रैंक- 10

बता दें कि उक्त कॉलेज रैंकिंग लिस्ट NIRF रैंकिंग 2025 के अनुसार है। बता दें कि NIRF रैंकिंग 2025 को हाल ही में जारी किया गया है। NIRF रैंकिंग 2025 के अनुसार, IIT मद्रास अपने स्थान पर बनी हुआ है और टॉप पर है। जानकारी दे दें कि उक्त कॉलेजेस में आसानी से एडमिशन नहीं मिलता, इनमें दाखिला लेने के लिए छात्र दिन-रात एक कर देते हैं तब जाके कुछ चुनिंदा को इनमें एडमिशन मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *