SA20 2025-26 के ऑक्शन में जमकर होगी धनवर्षा, भारत में ऐसे देख पाएंगे LIVE

Spread the love

SA20 के ऑक्शन के लिए मंच तैयार है। जोहानिसबर्ग में 9 सितंबर को SA20 का आयोजन होगा, जिसमें स्टार खिलाड़ियों पर धनवर्षा होने की उम्मीद है।

SA 20 Auction: साउथ अफ्रीका की T20 लीग SA20 का आज यानी 9 सितंबर को ऑक्शन होने जा रहा है। भले ही इसे ‘मेगा ऑक्शन’ नहीं कहा जा रहा, लेकिन यह ऑक्शन किसी बड़े इवेंट से कम नहीं है। जोहानिसबर्ग में होने वाले ऑक्शन की लिस्ट में 241 विदेशी और 308 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल है। इस ऑक्शन में 25 विदेशी और साउथ अफ्रीका के 59 खिलाड़ियों की जगह के लिए बोली लगेगी। टीम का स्क्वॉड साइज पहले जैसा ही रहेगा यानी 19 खिलाड़ी, जिसमें अधिकतम 7 विदेशी खिलाड़ी हो सकते है। सभी 6 फ्रेंचाइजी पहले ही अपना वाइल्डकार्ड खिलाड़ी चुन चुकी हैं। इस बार का एकमात्र बड़ा बदलाव यह है कि रूकी ड्राफ्ट हटा दिया गया है और हर टीम को दो अंडर-23 स्थानीय खिलाड़ियों को चुनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें क्वेना मफाका और डेवॉल्ड ब्रेविस जैसे युवा सितारे भी शामिल हैं।

ऑक्शन लिस्ट में कई बड़े नाम 

22 साल के ब्रेविस ने हाल ही में IPL और ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि वह इस ऑक्शन में बड़ी रकम बटोरने में सफल होंगे। इसी तरह साउथ अफ्रीका के T20 कप्तान एडन मारक्रम की भी भारी डिमांड रहेगी क्योंकि अभी तीन टीमों को कप्तान चाहिए और माना जा रहा है कि डरबन सुपर जायंट्स उन पर बड़ी बोली लगाएंगे। वहीं क्विंटन डी कॉक, लुंगी एनगिडी, वियान मुल्डर, एनरिच नॉर्खिया, रासी वैन डर डुसेन, तबरेज शम्सी और मैथ्यू ब्रीट्जके जैसे बड़े नाम भी ऑक्शन पूल में मौजूद रहेंगे।

प्रिटोरिया कैपिटल्स का पर्स सबसे भारी

प्रिटोरिया कैपिटल्स के पास सबसे बड़ा पर्स है। कैपिटल्स के पास 32.5 मिलियन रैंड (करीब 16.28 करोड़ रुपये) का पर्स है। टीम ने सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया है। खराब सीजन के बाद अब सौरव गांगुली की कोचिंग में फ्रेंचाइजी नए सिरे से शुरुआत करना चाहती है। दूसरी ओर, डिफेंडिंग चैंपियन MI केप टाउन के पास सबसे कम पर्स है क्योंकि टीम ने 6 खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया है और कगिसो रबाडा को वाइल्डकार्ड के रूप में चुना है। विदेशी खिलाड़ियों में जेम्स एंडरसन, शाकिब अल हसन, रहमानुल्लाह गुरबाज और जॉर्डन कॉक्स जैसे दिग्गज नाम मौजूद रहेंगे।

कब और कहां देखें ऑक्शन?

SA20 2025-26 का ऑक्शन मंगलवार, 9 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। भारतीय फैंस इस ऑक्शन को SA20 के यूट्यूब चैनल और जियो हॉटस्टार ऐप/वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *