वित्त मंत्रालय ने 3 सितंबर की देर शाम को नए जीएसटी स्लैब का ऐलान किया जिसमें अब आईपीएल जैसे खेल आयोजनों को देखने के लिए मिलने वाली टिकट पर 40 फीसदी जीएसटी लगाने का ऐलान किया गया है।

भारतीय केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय विभाग ने 3 सितंबर की देर शाम वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी के नए स्लैब का ऐलान किया जिसमें कई चीजों के दामों में पहले लगने वाले टैक्स के मुकाबले अब आम लोगों को कम कर देना पड़ेगा। वहीं नए जीएसटी स्लैब में कुछ चीजों पर वित्त मंत्रालय ने टैक्स को बढ़ाया भी है, जिसमें अब आईपीएल जैसे खेल आयोजनों को स्टेडियम में देखने के लिए फैंस को अब अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी।
जीएसटी के नए स्लैब में टिकट पर लगेगा 40 फीसदी टैक्स
जीएसटी के जो नए स्लैब का ऐलान किया गया है उसमें आईपीएल जैसे आयोजनों के टिकट में लगने वाली एंट्री फीस में 40 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा। इससे फैंस को अब यदि स्टेडियम जाकर कोई मुकाबला देखना है तो उसमें उन्हें अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि नए जीएसटी स्लैब का ऐलान होने के साथ इस बात को साफ कर दिया गया है कि यदि कोई मान्यता प्राप्त खेल आयोजन हो रहा है राष्ट्रीय या इंटरनेशनल तो उसमें 500 रुपए तक के टिकट पर जहां कोई टैक्स नहीं लगेगा तो वहीं इससे अधिक कीमत वाले टिकटों पर 18 फीसदी जीएसटी देना पड़ेगा।
पहले 28 फीसदी का जीएसटी लगती थी
आईपीएल के पिछले सीजन तक बिकने वाली टिकट के दाम पर 28 फीसदी तक जीएसटी लगाया जाता था, जिसे अब 40 फीसदी कर दिया गया है। पहले जहां आईपीएल के किसी मैच का टिकट 500 रुपए का था तो उसके लिए फैंस को जीएसटी सहित कुल 640 रुपए खर्च करने होते थे। वहीं अब नए जीएसटी स्लैब के अनुसार उन्हें कुल 700 रुपए देने होंगे। वहीं जिस तरह से टिकट के दाम बढ़ते जाएंगे फैंस को और पैसा खर्च करना पड़ेगा। बता दें कि 40 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब में कैसिनो, रेस क्लब और लग्जरी प्रोडक्ट्स को भी शामिल किया गया है।