लंबा बुखार हो सकता है टाइफाइड, इन लक्षणों से करें पहचान, डॉक्टर को न दिखाने की लापरवाही पड़ सकती है भारी

Spread the love

Typhoid Symptoms: सीजनल बुखार अगर लगातार आता रहे या लंबे समय तक बना रहे तो ये टाइफाइड हो सकता है। इसे म्यादी बुखार भी कहते हैं। जान लीजिए टाइफाइड के क्या होते हैं लक्षण और इसे कैसे पहचानें?

इन दिनों वायरल बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। मच्छरों से होने वाले इन बुखार के अलावा इंफेक्शन के खतरा भी बढ़ रहा है। जिससे टाइफाइड के मामले भी सामने आ रहे हैं। अगर बुखार लंबे दिनों तक बना हुआ है और बार बार आ रहा है तो ये टाइफाइड भी हो सकता है। ऐसे में बिना लापरवाही किए तुरंत डॉक्टर तो दिखाना चाहिए। सामान्य बुखार से टाइफाइड के लक्षण भी कुछ अलग होते हैं जिन पर आपको गौर करना चाहिए। जानिए टाइफाइड के लक्षण क्या हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है। टाइफाइड का पता लगाने के लिए कौन से टेस्ट करवाने चाहिए?

मैक्स हॉस्पिटल की डॉक्टर नम्रिता सिंह ने एक ब्लॉग में बताया है कि टाइफाइड बुखार, साल्मोनेला टाइफी की वजह से होने वाला एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है। जो खराब खाने, पानी और गंदगी वाले क्षेत्रों में तेजी से फैलता है। हर साल लाखों लोग टाइफाइड की चपेट में आते हैं। टाइफाइड बुखार सामान्य तौर पर दूषित भोजन और पानी से फैलता है। इसमें बैक्टीरिया आंतों की वॉल पर अटैक करता है। और खून में फैल सकता है। टाइफाइड के लक्षण हल्के और गंभीर दोनों हो सकते हैं। 

टाइफाइड बुखार के लक्षण

शुरुआत में टाइफाइड के लक्षण सामान्य बुखार की तरह ही होते हैं। करीब 1-2 हफ्ते बाद कई बार इसके लक्षण स्पष्ट रूप से नजर आते हैं। 

टाइफाइड बुखार के शुरुआती लक्षण

  • बुखार पहला लक्षण है जो ज्यादातर दोपहर या शाम के समय बढ़ता है।
  • सिरदर्द भी लगातार बना रहता है और सिरदर्द तेज भी हो सकता है।
  • मांसपेशियों में दर्द, शरीर में दर्द और बेचैनी।
  • भूख में कमी, खाने की इच्छा नहीं होती है।
  • थकान और बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होती है।

टाइफाइड बुखार के गंभीर लक्षण

  • तेज बुखार आना, जिसमें तापमान 104°F (40°C) से अधिक हो सकता है।
  • गंभीर पेट दर्द होना जो तेज हो सकता है और पेट के निचले दाहिने हिस्से में हो सकता है।
  • पेट में सूजन और कोमलता।
  • कई बार छाती और पेट पर छोटे लाल धब्बे हो सकते हैं।
  • गंभीर दस्त या कब्ज और लगातार पेट संबंधी समस्याएं हो सकती है।
  • मल में खून आ सकता है

टाइफाइड कैसे फैलता है?

अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के मल से दूषित भोजन या पानी का सेवन करते हैं तो टाइफाइड हो सकता है।

साफ सफाई का ख्याल नहीं रखते हैं तो टाइफाइड का खतरा बहुत बढ़ जाता है।
किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ पास या सीधा संपर्क में आने से भी हो सकता है।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *