गणपति दर्शन पर ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या एक साथ नजर आईं। एक ओर उनकी हालिया तस्वीरें वायरल हुईं, वहीं दूसरी तर एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीर भी चर्चा में आ गई, जिसे देखने के बाद लोग कहने लगे कि आराध्या अपनी मां जैसी ही दिखती हैं।

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन रविवार को अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई के प्रसिद्ध गौड़ सारस्वत ब्राह्मण (GSB) गणेशोत्सव पंडाल में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। मां-बेटी की इस पब्लिक अपीयरेंस ने तुरंत ही सबका ध्यान खींच लिया। पंडाल में ऐश्वर्या और आराध्या की एंट्री बेहद शालीन रही। सुरक्षा के घेरे के बीच भी दोनों ने फैंस और मीडिया का मुस्कुराते हुए अभिवादन किया। जैसे ही उन्होंने दर्शन किए, वहां मौजूद लोग उनकी एक झलक पाने और तस्वीरें क्लिक करने के लिए उत्साहित दिखे। अब इसी दौरान ऐश्वर्या राय की एक पुरानी तस्वीर वायरल होने लगी है, जिसे देखने के बाद हर किसी का कहना है कि आराध्या बच्चन बिल्कु अपनी मां जैसी ही दिखती हैं।
आराध्या की तस्वीरों ने जगाई पुरानी यादें
आराध्या ने इस मौके पर नारंगी रंग का पारंपरिक आउटफिट पहना था और खुले बालों में बेहद ग्रेसफुल लग रही थीं। माथे पर उन्होंने मां की तरह ही शाइनी बिंदी भी लगाई थी। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं और लोगों ने तुरंत उनकी तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन की किशोरावस्था की एक पुरानी तस्वीर से करनी शुरू कर दी। चेहरे के भाव, मुस्कान, और स्टाइल, आराध्या की कई बातों में ऐश्वर्या की झलक देखने को मिली। कई यूजर्स ने उन्हें मां की परछाई और ऐश्वर्या की कार्बन कॉपी तक कह डाला। एक यूजर ने लिखा, ‘जैसी मां, वैसी बेटी!’

ऐश्वर्या की थ्रोबैक तस्वीर वायरल
इस मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन की एक पुरानी तस्वीर वायरल होने लगी है। वो हमेशा की तरह ट्रेडमार्क ग्रेस के साथ इस परानी तस्वीर में भी नजर आईं। उन्होंने एक चटक रंग की सिल्क साड़ी पहन रखी थी, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिखीं। सादगी और स्टाइल का ये संगम एक बार फिर उनके फैशन सेंस को साबित करता है। उनका हेरस्टाइल आराध्या से मेल खाता दिखा। यह पहली बार नहीं है जब आराध्या और ऐश्वर्या की समानता चर्चा का विषय बनी हो। पिछले महीने एयरपोर्ट पर मां-बेटी को ब्लैक शेड्स, मिलते-जुलते हेयरस्टाइल और ब्लैक कैप्स में स्पॉट किया गया था। यह तस्वीरें भी तब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। उस समय वे अभिषेक बच्चन के साथ पारिवारिक छुट्टियों से वापस लौट रही थीं।
बच्चन परिवार की सबसे छोटी सदस्य हैं आराध्या
आराध्या, बच्चन परिवार की सबसे कम उम्र की सदस्य हैं, धीरे-धीरे अपने स्टाइल और प्रेजेंस के लिए जानी जा रही हैं। भले ही वह कैमरों से थोड़ा दूर रखी जाती हैं, लेकिन जब भी वो पब्लिक में नजर आती हैं तो सबका ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। आराध्या हमेशा ही अपनी मां को फॉलो करती नजर आती हैं और इस बार उनकी तस्वीर देख लोगों का यही कहना है कि वो अपने पिता से ज्यादा मां पर गई हैं।