रायबरेली बेसिक शिक्षा विभाग के पीएम श्री विद्यालयों के बच्चों की शनिवार को जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिस लाइंस के मैदान में आयोजित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उपशिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य जेपी सिंह ने किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में 30 विद्यालय पीएम श्री योजना के तहत संचालित हो रहे हैं।यह सभी स्कूल मॉडल स्कूल की तरह विकसित किए जा रहे हैं। मुख्य अतिथि जेपी सिंह ने कहा कि पीएम श्री स्कूलों में कायाकल्प के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया जा रहा हैइन स्कूल के बच्चों का प्राइवेट स्कूल के बच्चों के साथ कोऑर्डिनेशन बनाया जा रहा है। उनसे ट्रेनिंग भी लेते हैं और इन स्कूलों के बच्चे प्राइवेट स्कूल में भी जाते हैं ताकि एक दूसरे से सीख सकें। क्रीड़ा प्रभारी बीईओ बृजलाल और डॉ. सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि पठन-पाठन के साथ सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहें। इस प्लेटफार्म के जरिए बच्चों को बेहतर मंच मिल रहा है ताकि वह यहां पर आकर अपनी प्रतिभा को दिखाएं और आगे बढ़ेंपीएम श्री योजना के तहत विद्यालयों की हुई खेलकूदप्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी बच्चों को बीईओ रोहनिया बछरावां और राही ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। पीएम श्री विद्यालय कुबना के बच्चों ने सरस्वती वंदना और रोझइया भीखमशाह के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय मुगला के बच्चों स्काउट बैंड ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक द्विवेदी और स्काउट मास्टर शिवशरण सिंह ने किया। इस मौके पूर्व बीईओ रामचंद्र यादव बीईओ अनिल मिश्रा अविनाश गुप्ता शीतल श्रीवास्तव एसआरजी राजवंत सुनील यादव राजीव ओझा जिला खेल प्रभारी रेनू शुक्ला नीरज निरुपमा बाजपेई सुनीता सिंह विमला महेंद्र यादव दीपक पंकज आदि लोग मौजूद रहे |
